आगरा: ताजनगरी में हिंदू वादियों ने सोमवार दोपहर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर प्रदर्शन किया. शनिवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे पर्यटकों को पश्चिमी गेट पर सीआईएसफ और एएसआई के जवानों ने रोक दिया. इसपर हिंदूवादियों ने ताज के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो हिंदूवादी ताजमहल के गेटों पर ताला लटका देंगे. उन्होंने पुलिस को ज्ञापन दिया है, जिसमें मांग की है कि भगवाधारी, हिंदू धार्मिक देवी-देवताओं के स्वरूपों को भी ताजमहल देखने की एंट्री देनी चाहिए.
दरअसल, शनिवार शाम एक पर्यटक भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में ताजमहल वेस्ट गेट पर पहुंचा था. जहां सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों ने उसे ताजमहल देखने के लिए एंट्री नहीं दी. वह श्रीकृष्ण की वेशभूषा में वहां बाहर घूमता रहा. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. हिंदूवादी इसके विरोध में उतर आए हैं. इसीलिए वह लगातार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.