आगरा :यूपी के आगरा में मालगाड़ी के इंजन पर पत्थर फेंकने की घटना के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को बैठक की. साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया. दरअसल पिछले माह जनवरी में शुरू हुए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही मालगाड़ी पर गुरुवार सुबह 6:14 बजे एत्मादपुर-टूंडला जंक्शन के बीच अज्ञात युवकों ने पत्थर फेंका था. जिसके बाद लोको पायलट ने न्यू टुंडला रेलवे स्टेशन को तीन अज्ञात व्यक्तियों की सूचना दी थी.
मालगाड़ी पर पथराव के बाद ग्रामीणों मिले अधिकारी, दी हिदायत
आगरा में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही मालगाड़ी पर गुरुवार सुबह पत्थरबाजी के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद मुस्ताक समेत तमाम अधिकारियों ने नगला बिहारी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की.
वहीं शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद मुस्ताक आगरा, एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता, आगरा क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह, जीआरपी थाना टूंडला प्रभारी योगेंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित यादव समेत अन्य अधिकारी नगला बिहारी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों को एकत्रित कर ट्रेन के इंजन पर पथराव की घटना को पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी.
अधिकारियों ने बताया कि पत्थर लगने से मालगाड़ी के इंजन का शीशा भी टूट गया था, जिससे दुर्घटना भी हो सकती थी. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने मोबाइल नंबर भी नोट कराए. ताकि रेलवे लाइन के आस-पास भी दिखाई देने वाले असामाजिक तत्वों सूचना ग्रामीण दे सकें.