उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की परीक्षाएं 28 मई से - आगरा ताजा समाचार

यूपी के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आज एमबीबीएस फाइनल प्रोफ का परीक्षा कार्यक्रम फिर से जारी कर दिया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

By

Published : May 24, 2021, 10:50 PM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सोमवार को एमबीबीएस फाइनल प्रोफ का परीक्षा कार्यक्रम एक बार फिर से जारी कर दिया है. अब एमबीबीएस फाइनल प्रोफ पार्ट 2 की परीक्षा 28 मई से शुरू होंगी. विवि प्रशासन की ओर से परीक्षाएं सिर्फ एक पाली में कराई जाएंगी. एमबीबीएस की परीक्षाएं 7 दिन तक चलेंगी.

दोबारा जारी किया गया कार्यक्रम
बता दें कि, एमबीबीएस 2016 बैच के फाइनल प्रोफेशनल पार्ट सेकेंड की परीक्षा पहले 17 मई से होनी थी. मगर, कोरोना की दूसरी लहर के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर विवि की ओर से फिर परीक्षाएं को कराने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है.

7 दिन चलेंगी परीक्षाएं
कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रो. यूसी शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट सेकेंड की परीक्षा 28 मई 2021 से कराई जाएंगी. परीक्षाएं 28 मई से पांच जून तक चलेंगी. ये परीक्षाएं 7 दिन चलेंगी और इनका समय सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details