आगरा: चीन समेत कई देशों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसको लेकर आगरा में अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई एडवाइजरी और कोरोना के खौफ में एन-95 मास्क और ट्रिपल लेयर मास्क बाजारों में शॉर्टेज हैं. कोरोना की दहशत में मास्क की कालाबाजारी हो रही है. 75 रुपये का एन-95 मास्क लोगों को तीन गुना से ज्यादा रेट पर मिल रहा है.
कोरोना वायरस के अलर्ट से बाजार में एन-95 मास्क की मांग बढ़ी है. ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटक भी सबसे ज्यादा एन-95 मास्क को खरीदना मुनासिब समझ रहे हैं. पिछले सात दिनों में मास्क की मांग बढ़ने से थोक बाजार में इसका स्टॉक भी खत्म हो गया है. एन-95 मास्क के एक बॉक्स में 30 मास्क आते हैं.
ताजगंज में कालाबाजारी
ताजमहल आने वाले टूरिस्ट मेडिकल स्टोर से एन-95 मास्क खरीद रहे हैं. यही वजह है कि ताजगंज क्षेत्र और आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों ने एन-95 मास्क का स्टॉक कर लिया. अब इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं, क्योंकि थोक बाजार में स्टॉक खत्म होने के बाद एन-95 मास्क 250 से 300 रुपये में बेचा जा रहा है.