आगराःखेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के पुरा भदौरिया गांव में बना शहीद संतोष सिंह भदोरिया का अंत्येष्टि स्थल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. अंत्येष्टि तोड़कर क्षतिग्रस्त होने से शहीद के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को जमीन की पैमाइश करने और अंत्येष्टि स्थल को यथावत रखने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. वहीं, शहीद के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से शहीद के अंत्येष्टि स्थल को पूर्ण कराए जाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के पुरा भदोरिया गांव के जवान संतोष सिंह भदोरिया पुत्र शंकर सिंह देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. 17 नवंबर 2019 को वह ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के अखनूर में शहीद हो गए थे. उन्होंने अपने पीछे पत्नी विमला देवी सहित पुत्री दीक्षा 18 वर्ष एवं प्रतीक्षा 17 वर्ष, पुत्र अरे प्रताप 15 वर्ष सहित परिवार को पीछे छोड़ा था. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पुरा भदोरिया पहुंचा था, जहां प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भारतीय सैनिकों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव से बाहर उनके ही पैतृक खेत में सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई थी और जमकर 'जब तक सूरज चांद रहेगा संतोष भदौरिया तेरा नाम रहेगा' के नारे लगे थे.