उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News : दबंगों ने शहीद संतोष सिंह भदोरिया का अंत्येष्टि स्थल किया क्षतिग्रस्त, परिजनों में आक्रोश - Agra latest news

आगरा में बना देश के लिए शहीद हुए शहीद संतोष सिंह भदोरिया (Martyr Santosh Bhadoria) के अंत्येष्टि स्थल को तोड़कर क्षतिग्रस्त (cremation ground damaged) कर दिया गया. शहीद के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
पुरा भदौरिया गांव

By

Published : Jan 24, 2023, 7:08 AM IST

आगराःखेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के पुरा भदौरिया गांव में बना शहीद संतोष सिंह भदोरिया का अंत्येष्टि स्थल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. अंत्येष्टि तोड़कर क्षतिग्रस्त होने से शहीद के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को जमीन की पैमाइश करने और अंत्येष्टि स्थल को यथावत रखने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. वहीं, शहीद के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से शहीद के अंत्येष्टि स्थल को पूर्ण कराए जाने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के पुरा भदोरिया गांव के जवान संतोष सिंह भदोरिया पुत्र शंकर सिंह देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. 17 नवंबर 2019 को वह ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के अखनूर में शहीद हो गए थे. उन्होंने अपने पीछे पत्नी विमला देवी सहित पुत्री दीक्षा 18 वर्ष एवं प्रतीक्षा 17 वर्ष, पुत्र अरे प्रताप 15 वर्ष सहित परिवार को पीछे छोड़ा था. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पुरा भदोरिया पहुंचा था, जहां प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भारतीय सैनिकों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव से बाहर उनके ही पैतृक खेत में सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई थी और जमकर 'जब तक सूरज चांद रहेगा संतोष भदौरिया तेरा नाम रहेगा' के नारे लगे थे.

शहीद संतोष सिंह भदोरिया

अंत्येष्टि स्थल पर शहीद का स्मारक और स्थल बन ही नहीं पाया था कि विपक्षी लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए वाद दाखिल कर दिया. न्यायालय में वाद दाखिल होने के बाद विपक्षी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए. इसके बाद फैसला एकतरफा हो गया. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी से पहले ही भाई दिनेश चंद और उनके परिजनों ने अधिवक्ता से बातचीत के बाद रविवार की शाम को शहीद संतोष भदौरिया के अंत्येष्टि स्थल का चबूतरा पर काम शुरू किया था.

आरोप है कि रात के समय शहीद के अंत्येष्टि चबूतरे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया. सोमवार को सुबह शहीद के भाई दिनेश भदोरिया और उनके परिजनों को पता चला, तो देखा शहीद का अंत्येष्टि स्थल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था. इसके बाद शहीद के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाए और एसडीएम बाह से मिलकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की. एसडीएम ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को जमीन की पैमाइश करने और अंत्येष्टि स्थल को यथावत रखने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. वहीं, शहीद के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से शहीद के अंत्येष्टि स्थल को पूर्ण कराए जाने की मांग की है.

पढ़ेंः सुलतानपुर में प्रधान और सेक्रेटरी के खाते से वापस लिए जाएंगे श्मशान घाट के पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details