आगरा:जनपद के जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को आग से जलाकर मारने का आरोप लगाया है. युवती के परिजनों ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले मारा पीटा और उसके बाद तेल छिड़कर आग लगा दी. पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की थाना खेरागढ़ के फजीयतपुरा की है. मृतक के पति प्रवीन ने बताया कि उसका विवाद पत्नी वर्षा से हो गया. जिसके बाद वह अपने कमरे जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को आग लगा ली. वर्षा की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से झुलसी वर्षा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं, थाना जगनेर के उदैना निवासी मृतका के भाई मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब सवा दो वर्ष पूर्व अपनी दोनों बहनों गीता और वर्षा की शादी आकाश और प्रवीन के साथ धूमधाम से की थी. शादी में दान दहेज देने के बावजूद भी कुछ दिनों बाद दोनों बहनों के साथ उनके पति मारपीट करने लगे थे. जिस पर कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ. इसके बाद उन्होंने छोटी बहन वर्षा को ससुराल भेज दिया. जबकि आकाश शराब ज्यादा पीकर उसकी दूसरी बहन गीता को मारता पीटता था. इसलिए उन्होंने गीता को मायके में ही रोक लिया था.