उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News : हनीमून की रात की खौफनाक कहानी, योजना सफल न होने पर बता दिया 'लुटेरी दुल्हन' - लुटेरी दुल्हन की कहानी

आगरा में हनीमून पर गए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लुटेरी दुल्हन बताया था. अब पत्नी ने पूरी का कहानी का खुलासा किया है. हनीमून की रात ऐसा क्या है हुआ कि दुल्हन पति को छोड़कर चली गई और पति ने उसे लुटेरी दुल्हन करार दे दिया. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

etv bharat
दुल्हन

By

Published : Jan 16, 2023, 9:23 AM IST

आगराः सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपने ऊपर लगाए गए लुटेरी दुल्हन के आरोप को मिटाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है. विवाहिता ने पुलिस कमिश्नर से आरोपी पति की शिकायत की है. पीड़िता का कहना है कि पति हनीमून पर ले जाकर मारना चाहता था, लेकिन योजना सफल न होने पर उसे ही लुटेरी दुल्हन बताकर बदनाम कर दिया.

हनीमून पर ले जाकर हत्या की थी साजिश
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मुस्तफा क्वार्टर निवासी युवती की शादी 28 नवंबर 2022 को अलीगढ़ निवासी सत्यम नाम के युवक से हुई थी. युवती के अनुसार बिचौलिये ने लड़के की सरकारी नौकरी बताई थी. इसके साथ लड़का पूरी तरह परफेक्ट था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि लड़के और उसके घरवालों ने सरकारी नौकरी का झूठ बोला था. इतना ही नहीं लड़का तुतलाता भी था. पीड़िता ने अपनी मां को भी चैटिंग कर सारी बात बताई थी, लेकिन पीड़िता की यह दूसरी शादी थी इस कारण वो चुप रही.

इसके बाद 9 दिसंबर 2022 को दोनों पति-पत्नी हनीमून को ऋषिकेश गए थे. वहां पति सत्यम फोन पर पत्नी को ठिकाने लगाने की बात कर रहा था. यह बात जब पीड़िता ने सुनी, तो पति का विरोध किया. पति ने जमकर मारपीट भी की, जिसके चलते पीड़िता होटल से निकल आई. बस से दिल्ली पहुंच एक पीजी में रहने लगी. पति ने आरोपों से बचने के लिए इंटरनेट पर पत्नी को लुटेरी दुल्हन घोषित कर दिया. उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे चाय में कुछ मिलाकर बेहोश कर दिया था और रात 10:30 बजे सारा सामान लेकर फरार हो गयी.

इस खबर के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद खबरों में भी पीड़िता को लुटेरी दुल्हन बता दिया गया. इसके बाद पीड़िता को खबरों के माध्यम से पति की इस करतूत का पता चला, तो उसने अब आगरा के पुलिस कमिश्नर से मिलकर पति द्वारा अपने ऊपर लगाये गए लुटेरी दुल्हन जैसे मिथ्या आरोपों और पति द्वारा रचे गए षड्यंत्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस का यह है कहना
इस मामलें में डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा उच्च अधिकारियों को एक प्रार्थनापत्र दिया गया हैं.पुलिस अलीगढ पुलिस को भी पुरे मामलें से अवगत कराएगी.फ़िलहाल थाना सदर पुलिस प्रार्थनापत्र के अनुसार पुरे मामलें की जांच में जुटी हैं.अगर पीड़िता द्वारा लगाये गए आरोपो की पुष्टि होती हैं.तो आरोपी पति के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी.

पढ़ेंः सिंदूरदान से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन ने शादी से ही कर दिया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details