आगराः सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपने ऊपर लगाए गए लुटेरी दुल्हन के आरोप को मिटाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है. विवाहिता ने पुलिस कमिश्नर से आरोपी पति की शिकायत की है. पीड़िता का कहना है कि पति हनीमून पर ले जाकर मारना चाहता था, लेकिन योजना सफल न होने पर उसे ही लुटेरी दुल्हन बताकर बदनाम कर दिया.
हनीमून पर ले जाकर हत्या की थी साजिश
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मुस्तफा क्वार्टर निवासी युवती की शादी 28 नवंबर 2022 को अलीगढ़ निवासी सत्यम नाम के युवक से हुई थी. युवती के अनुसार बिचौलिये ने लड़के की सरकारी नौकरी बताई थी. इसके साथ लड़का पूरी तरह परफेक्ट था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि लड़के और उसके घरवालों ने सरकारी नौकरी का झूठ बोला था. इतना ही नहीं लड़का तुतलाता भी था. पीड़िता ने अपनी मां को भी चैटिंग कर सारी बात बताई थी, लेकिन पीड़िता की यह दूसरी शादी थी इस कारण वो चुप रही.
इसके बाद 9 दिसंबर 2022 को दोनों पति-पत्नी हनीमून को ऋषिकेश गए थे. वहां पति सत्यम फोन पर पत्नी को ठिकाने लगाने की बात कर रहा था. यह बात जब पीड़िता ने सुनी, तो पति का विरोध किया. पति ने जमकर मारपीट भी की, जिसके चलते पीड़िता होटल से निकल आई. बस से दिल्ली पहुंच एक पीजी में रहने लगी. पति ने आरोपों से बचने के लिए इंटरनेट पर पत्नी को लुटेरी दुल्हन घोषित कर दिया. उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे चाय में कुछ मिलाकर बेहोश कर दिया था और रात 10:30 बजे सारा सामान लेकर फरार हो गयी.