उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाना समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त ने बाह थाने का किया निरीक्षण

आगरा जिले के थाना बाह परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में शनिवार को मंडलायुक्त पहुंचे. फरियादियों की फरियाद को सुने और थाने का निरीक्षण किया साथ ही जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों से मिले.

थाना समाधान दिवस
थाना समाधान दिवस

By

Published : Mar 14, 2021, 4:58 AM IST

आगराः शनिवार को थाना समाधान दिवस के आयोजन के मौके पर थाना समाधान दिवस में मंडलायुक्त आगरा अमित कुमार गुप्ता पहुंचे, जहां थाना समाधान दिवस में अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना और जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया.

मंडलायुक्त द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया. साथ ही अभिलेखों की जांच की गई. थाना परिसर में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हुआ या नहीं देखा गया. जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ उनके जल्द निस्तारण के पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए.

ग्रामीणों को जगी आस
थाना समाधान दिवस में ग्रामीणों के साथ पहुंची कांग्रेस की निवर्तमान जिलध्यक्ष आगरा मनोज दीक्षित ने मंडलायुक्त को कस्बा के बिजौली गांव के मुख्य मार्ग की जलभराव की समस्या के बारे में अवगत कराया. बताया कि बीते एक सप्ताह से ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को सुना और बिजौली गांव पहुंचकर जलभराव की समस्या को देखा जिस पर उन्होंने दुख जताया. साथी ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों से मिले और ग्रामीणों को जल्द से जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ेंः-स्वामी प्रसाद मौर्य ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल

अधीनस्थ अधिकारियों को समस्या निदान के लिए किन-किन विभागों को अवगत कराना है जिसके लिए आदेश किए गए. जिस पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों को मंडलायुक्त के आश्वासन के बाद समस्या समाधान की उम्मीद जगी है. इस मौके पर मंडलायुक्त के साथ उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित, क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार पंवार सहित तहसील के कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details