उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी की हत्या कर आरोपी ने किया पुलिस को फोन, बताई ये बात - हत्या की छूठी कहानी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने पांच घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने महिला के पति को असलहे और मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार प्रेमिका का विरोध करने पर पत्नी से झगड़ा हो गया था. इसको लेकर पति ने उसकी हत्या कर दी.

etv bharat
आरोपी ने पुलिस को बताई झूठी कहानी.

By

Published : Feb 29, 2020, 7:11 PM IST

आगरा: कागारौल थाना क्षेत्र के नगला परमार में देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक महिला के पति नेत्रपाल ने पुलिस को फोन किया कि उसकी पत्नी को एक शादी समारोह से लौटने के बाद अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के बाद गोली मार दी है. आगरा के निजी अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डकैती और मर्डर की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच में पता चला कि पति ने ही महिला की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने पुलिस को बताई झूठी कहानी.

एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि नेत्रपाल की शादी 2011 में रेखा से हुई थी. कुछ समय बाद उसे नौकरी में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की जानकारी मिलने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद वह बॉडी बिल्डिंग करने लगा. युवक नेत्रपाल का एक महिला से प्रेम संबध था. नेत्रपाल ने प्रेमिका से खुद को कुंवारा बताया था. नेत्रपाल अधिकतर समय अपनी प्रेमिका के साथ ही रहता था. इससे पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने लगीं.

शुक्रवार को रेखा एक शादी समारोह से लौटी, जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. नेत्रपाल ने गुस्से में अवैध तमंचे से रेखा को गोली मार दी. इसके बाद उसने अलमारी में रखे सामान को खुद ही फैलाया और पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के बाद रेखा की गोली मार दी है.

इसे भी पढ़ें-हापुड़: किसान का सपना हुआ साकार, बेटी को किया हेलीकॉप्टर से विदा

एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार पुलिस ने पहले डकैती का ही मामला समझा, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान नेत्रपाल के चेहरे के हाव-भाव बदले नजर आ रहे थे. इस दौरान उसकी कमर के पास कपड़े फटे नजर आए और जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसमें शादी समारोह के दौरान ली गई तस्वीरों में कपड़ा नहीं फटा नजर आया. नेत्रपाल से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने घटना का खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details