आगरा: एत्मादपुर पुलिस ने चोरी के कपड़े बेचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि तीन दिन से पुलिस की बाइक पर घूम रहा मुख्य आरोपी पुलिस की कस्टडी से फिलहाल बाहर है. बुधवार को मुख्य आरोपी बुढ़िया ताल निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ घेंटा के भाई को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उन्हें हवालात में डाल दिया गया. जबकि मुख्य आरोपी राजेंद्र और सभासद मुखबिर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इधर कस्बे में बाइक चोरी तो कहीं सर्राफा व्यवसायी की दुकान में चोरी की वारदात हो रही है. इस पर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. पुलिस का कहना है कि राजेंद्र उर्फ घेंटा को जांच के लिए थाने लाया गया है.
जुर्म किसी का सजा किसी को, पुलिस कस्टडी से मुख्य आरोपी फरार - main accused of theft
यूपी के आगरा में चोरी करने का मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस पर आरोप है कि 3 दिन से एत्मादपुर पुलिस मामले को छुपा रही है, जबकि अन्य तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में रखा गया है.
आरोप है कि दोनों तरफ की मुखबिरी कर रहे एक सभासद के जरिए ही कस्बा एत्मादपुर स्थित गौरव की दुकान पर कपड़े बेचे गए थे, जिसमें उसने कई बार रुपए की चौथ की वसूली है. यह खेल पुलिस के सामने तीन दिन से चल रहा है, जिसमें पुलिस अभी तक उन लोगों के पास नहीं पहुंच पाई है, जिन्होंने इस मामले को अंजाम दिया है. सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने कहा कि "हमें मामले की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कृत्य पुलिस का सामने आया है तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.