उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, नौ घंटे बाद शिवा बोरवेल से बाहर आया - आगरा की खबरें

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है चेकअप
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है चेकअप

By

Published : Jun 14, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 5:27 PM IST

16:57 June 14

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है चेकअप

शिवा को सकुशल बाहर निकाला गया.

आगरा :चार साल का शिवा 9 घंटे बाद बोरवेल से आखिरकार बाहर निकाल लिया गया. सेना और एनडीआरएफ की टीम मशक्कत करके शिवा को बाहर निकालने में सफल रहीं. शिवा के बाहर आते ही परिजनों और वहां मौजूद भीड़ नारेबाजी करने लगी. आनन-फानन में शिवा को स्वास्थ्य विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है. शिवा के स्वास्थ्य का चिकित्सकों की टीम चेकअप कर रही है. 

16:14 June 14

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची.

रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जल रहा है. सारे अधिकारी एक-एक सेकंड बच्चे की हलचल को लगातार सीसीटीवी कैमरे में देख रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बच्चे की गर्दन तिरछी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ मिनट के लिए धीमा हुआ है. बताया जा रहा है कि शिवा अब 10 फुट की दूरी पर है.

16:01 June 14

बच्चे के लिए बोरवेल के अंदर भेजा गया पानी और बिस्कुट

NDRF ने तेज किया ऑपरेशन.

शिवा को बचाने के लिए रेस्क्यू कर रही टीम में खुशी की लहर दौड़ गई है. बोरवेल के अंदर डाली गई रस्सी को शिवा ने पकड़ लिया है. इसके बाद टीम ने शिवा को आवाज लगाई, इस पर बच्चे के रोने की आवाज आई है. आवाज सुनकर टीम ने बोरवेल के अंदर बिस्कुट और पानी भेजा है. रेस्क्यू टीम बच्चे को रस्सी के सहारे निकालने का प्रयास कर रही है.  

15:18 June 14

जिंदा है बोरवेल में गिरा मासूम शिवा, घरवालों की आवाज सुनकर रोने लगा

शिवा का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

आगरा :गांव धरियाई में बोरवेल में गिरा चार साल का शिवा जिंदा है. सेना की टीम ने बोरवेल में रस्सी की मदद से कैमरा डाला, जिससे मासूम की स्थित पता चल गई है. सेना ने फिर शिवा की परिजनों से बात कराई. घरवालों की आवाज सुनकर मासूम शिवा रोने लगा. नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे से मासूम की निगरानी की जा रही है. सेना और एनडीआरएफ की टीम अब बच्चे को पाइप के जरिए आक्सीजन दे रही है. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि कैमरे से बच्चे की लोकेशन पता चल गई है. वह जिंदा है. बच्चा बोरवेल में करीब 90 मीटर नीचे है. सेना और एनडीआरएफ की टीम अब अपनी रणनीति बनाकर बच्चे को बोरवेल से निकालने की तैयारी कर रही है. जेसीबी आ गई है. जो अब टनल की खुदाई का काम कर रही है. 

Last Updated : Jun 14, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details