उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उम्रकैद की सजा सुनते ही एडीजीसी को दी जान से मारने की धमकी - न्यू आगरा थाना

आगरा में हत्या के मामले में आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद आरोपियों ने एडीजीसी को जान से मारने की धमकी दे दी. एडीजीसी ने न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है.

Etv Bharat
एडीजीसी को जान से मारने की धमकी

By

Published : Sep 10, 2022, 3:04 PM IST

आगरा.ताजनगरी में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) फौजदारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा होने पर गुस्साए दोषियों ने एडीजीसी को यह धमकी दी है. पीड़ित एडीजीसी मधु शर्मा ने न्यू आगरा थाना में धमकी देने वाले सजायाफ्ता कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, छह सितंबर 2022 को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट परवेज अख्तर ने हत्या के मामले में अकलेंद्र उर्फ अखिलेश, बलकेंद्र उर्फ संदीप, अन्नू उर्फ अनूप, मोनी उर्फ मनीष, अनिरुद्ध निवासी गांव विक्रमपुर (बाह) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह मामला 19 सितंबर 2017 है. इस मामले में एडीजीसी मधु शर्मा ने पैरवी की है.

एडीजीसी मधु शर्मा ने कहा कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 28 में कार्यरत हूं. मैंने हत्या के मामले में ठोस पैरवी की तो सजा सुनाए जाने के बाद ही पांचों आरोपियों ने न्यायालय से निकलते ही जान से मारने की धमकी दी. एडीजीसी मधु शर्मा ने न्यू आगरा थाना में 5 अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कहा कि मुल्जिम पेशेवर अपराधी हैं, जो जिले में टॉप 10 में शामिल हैं, इसलिए मैं घबराई हुई हूं.

ये भी पढ़ेंःसोनभद्र में नाबालिग लड़की रेप के बाद हुई 8 माह की प्रेग्नेंट, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details