आगरा.ताजनगरी में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) फौजदारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा होने पर गुस्साए दोषियों ने एडीजीसी को यह धमकी दी है. पीड़ित एडीजीसी मधु शर्मा ने न्यू आगरा थाना में धमकी देने वाले सजायाफ्ता कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, छह सितंबर 2022 को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट परवेज अख्तर ने हत्या के मामले में अकलेंद्र उर्फ अखिलेश, बलकेंद्र उर्फ संदीप, अन्नू उर्फ अनूप, मोनी उर्फ मनीष, अनिरुद्ध निवासी गांव विक्रमपुर (बाह) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह मामला 19 सितंबर 2017 है. इस मामले में एडीजीसी मधु शर्मा ने पैरवी की है.