रिहाइशी इलाके में घुसा तेंदुआ, एक युवक को किया घायल - agra leopard latest news
आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर स्थित जाट वाली गली में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेसक्यू करने में जुटी है.
आगरा: जिले के रिहायशी इलाके सीतानगर में एक तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. लोगों ने तेंदुए को एक गोदाम के शटर में बंद कर दिया है. तेंदुआ मिलने की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू करने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है जिसे 3 दिन पहले झाड़ियों में देखा गया था और अब रिहायशी इलाके में पहुंच गया है.
एक युवक को किया घायल
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर स्थित जाट वाली गली में सुबह 6 बजे सुमित नाम के युवक के घर तेंदुआ घुस आया. जब सुमित कमरे में गया तो तेंदुए ने उसके पैर पर पंजा मारते हुए बाहर की तरफ भाग गया. इस दौरान तेंदुएं ने वहां मौजूद लोगों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने उसे शोर मचा कर भगा दिया.