आगराः पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित अधिवक्ता गुरुवार को दीवानी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. इनके खिलाफ थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वकीलों ने एमजी रोड जाम कर दी थी, जिसकी वजह से राहगीरों को घंटो तक जाम में फंसना पड़ा. वहीं, अधिवक्ताओं ने अनुरोध के बाद भी पुलिस की बात नहीं मानी.
दरसल, थाना अछनेरा में पुलिस ने बीते दिनों अधिवक्ता लोकेंद्र सिंह चाहर (Advocate Lokendra Singh Chahar) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके विरोध में अधिवक्ता दीवानी के गेट पर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वकीलों का प्रदर्शन दीवानी के बाहर सड़क पर आ गया, जिसे शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड (MG Road) पर भारी जाम लग गया. वकील रोड पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई. पुलिस के अनुरोध पर भी वकील नहीं माने, उल्टा उग्र प्रदर्शन कर पुलिस से नोकझोंक करने लगे. एंबुलेंस में मरीज की हालत गंभीर होने लगी, इसके बाद थाना न्यू आगरा के दारोगा की तहरीर पर 6 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ेंः मुख्य स्थायी अधिवक्ता से भिड़े पैरोकार, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार