आगरा : शाहगंज स्थित दोरेठा क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहा ढाई वर्षीय बच्चा संदिग्ध हालात में गायब हो गया (child missing in agra Doretha area ). उसके परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपहरण की आशंका जताई है. शाहगंज पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि इस घटना में बच्चा चोर गिरोह का हाथ हो सकता है.
जिला आगरा के थाना शाहगंज स्थित सत्यम पुरम दोरेठा-1 में मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मयंक लापता हो गया. परिजनों की तहरीर के अनुसार मंयक शाम 4:30 बजे खेलते-खेलते घर के बाहर चला गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. परिजनों ने मयंक की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को उन्होंने वहां देखा था, जहां मयंक खेल रहा था. उन्होंने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई है.
इस अपहरण के मामले ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. थाना शाहगंज प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही का कहना हैं कि परिजनों की तहरीर पर मयंक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. कॉलोनी और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. अधिकारियों के आदेश पर पुलिस की कई टीम बनाकर मयंक की तलाश में लगा दी गई है.
एसपी सिटी विकास कुमार का कहना हैं कि परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर मुक़दमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने बिचपुरी,सिकंदरा और शाहगंज के मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी भी खगाले हैं.फिलहाल अभी पुलिस मयंक तक नही पहुँच पाई हैं. लेकिन पुलिस की कई टीमें मयंक की तलाश में जुटी हैं.
घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
आगरा के दोरेठा क्षेत्र से लापता बच्चे (child missing in agra Doretha area) की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं. मंगलवार शाम से बच्चे का अता-पता नहीं है. परिजनों ने अपरहण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Etv Bharat child kidnapped in Agra
Last Updated : Nov 23, 2022, 1:22 PM IST