आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर में 10 दिसंबर को दो किशोर विकास शाक्य (17) पुत्र दीनदयाल, निवासी नई की सराय व हर्षित उर्फ भानू (17) निवासी उजरई जाट, थाना खंदौली के गुम होने की सूचना परिजनों द्वारा थाना खंदौली में दी गई थी. इस पर पुलिस ने किशोर के गुम होने का अभियोग पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देशन में पुलिस खोजबीन शुरू कर दी.
खंदौली से गुम हुए दो किशोर सकुशल बरामद - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार
यूपी के आगरा जिले में गुम हुए दो किशोरों को खंदौली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों किशोरों से उनके परिजनों को मिलवा कर उचित कार्रवाई कर रही है.
टीम द्वारा खोजबीन करते हुए रविवार को दोनों किशोर विकास शाक्य व हर्षित को आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे के खंदौली इंटरचेंज से सकुशल बरामद कर लिया, जिसकी सूचना थाना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई. पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है.
परिजनों में खुशी का माहौल
गुम हुए किशोर विकास शाक्य के पिता दीनदयाल ने बताया कि 10 दिसंबर से परिवार में भोजन तक नहीं बना था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिवारी जन जगह-जगह खोजबीन कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक, दोनों किशोरों को रिश्तेदारी सहित आसपास के जिलों में खोजा गया था, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. पुलिस द्वारा बच्चों की बरामदगी की सूचना मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.