उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बोले डिप्टी सीएम, बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे पीएम मोदी

यूपी के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर उत्तर भारत के सबसे बड़े भीमनगरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. गुरुवार को भीमनगरी महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jan 30, 2020, 8:33 PM IST

आगरा: भीमनगरी महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन करने गुरुवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे. उद्घाटन समारोह के मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित समाज के बड़े हितैषी हैं. पीएम मोदी बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने समाज में समानता का माहौल बनाया है. ऐसा कहकर उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा.

संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
आगरा में हर साल डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर 15, 16 और 17 अप्रैल को भव्य भीमनगरी सजाई जाती है. भीमनगरी आयोजन समिति स्थान चयनित होता है. वहां पर विकास कार्य कराए जाते हैं. इस बार भीमनगरी आयोजन चक्की पाट पर हो रहा है. भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश हैं. भीम नगरी आयोजन समिति ने तय किया है कि आगरा किला के पास स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 12 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, छत से कर रहा फायरिंग

इसका निमंत्रण भी दिया जा रहा है. भीमनगरी आयोजन समिति के कार्यालय का उद्घाटन करने सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे. उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन किया. भीमनगरी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुकुट और माला पहनाकर स्वागत किया. उद्घाटन समारोह के मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीब और पिछड़ों के जीवन के दिशा देने का काम बाबा साहब ने किया था.

ये भी पढ़ें- जामिया विरोध प्रदर्शन : चली गोली, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सभी सपने तभी पूरे होंगे. जब गरीबों और वंचितों की प्रथम आवश्यकता पूरी होगी. पीएम मोदी गरीबों की सेवा में समर्पित हैं. उन्होंने कुंभ में पीएम मोदी द्वारा सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का उदाहरण भी दिया. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर सीधा निशाना साधा. आगरा में बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मायावती का कुछ नहीं है. वह बेकार में ही वोट पर कब्जा किए हैं. शाहीन बाग में भी पत्रकारों पर हमले पर उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details