आगरा:सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा होने पर राजनीति गरमा रही है. विपक्षी दल के नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. आगरा में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को तीन साल की सजा और अर्थदंड लगाया है.
अब महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य इस पर भाजपा और आरएसएस को घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है जो आजम खान को तीन साल की सजा हुई है. इससे अब उनकी विधानसभा की सदस्यता पर भी खतरा मंडरा रहा है. बाबा साहेब के द्वारा इस देश को एक संविधान दिया गया था जिसमें समानता थी लेकिन अब संविधान को तोड़ मरोड़ कर दो कानून बना दिए गए. आरएसएस के इशारों पर काम करने वालों के बयान से भले ही दंगा हो जाए, मॉबलीचिंग हो जाए या फिर लोगों की हत्या हो जाए लेकिन, उसके बाद भी पुलिस ऐसा काम करती है जिससे भाजपा के नेताओं को सजा न हो. न्यायपालिका में पुलिस की पैरवी सबसे अहम होती है. यूपी और केंद्र की सरकार अपने विरोधियों के हिसाब से पुलिस से पैरवी कराती है और साक्ष्य पेश कराती है.