आगरा: ताजनगरी की हवा जहरीली और दमघोंटू हो गई है. दिसंबर माह में हर दिन शहर का एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है. मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 384 पहुंच गया. शहर पर दिनभर धुंध की चादर तनी रहती है. आगरा की हवा जहरीली होने से लोगों को आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने में दिक्कत हुई. मंगलवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से 120 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की गई, जिसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर कानपुर रहा. यहां की एक्यूआई 426 रही. वहीं, देश का आठवां प्रदूषित शहर आगरा रहा.
आगरा की हवा भी जहरीली
ताज नगरी में हर दिन वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रही है. मंगलवार को हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक से 7 गुना अधिक रही. इसके साथ ही कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा भी मानक से 45 गुना ज्यादा रही. यही वजह रही कि आगरा में बढ़ते पॉल्यूशन से लोगों के सामने तमाम दिक्कतें आ रही है. सुबह जब लोग घर से निकलते हैं तो आंखों में बहुत जलन होती है. गले में खराश भी रहती है.
तारीख | एक्यूआई |
एक दिसंबर | 317 |
दो दिसंबर | 347 |
तीन दिसंबर | 331 |
चार दिसंबर | 366 |
पांच दिसंबर | 333 |
छह दिसंबर | 339 |
सात दिसंबर | 353 |
आठ दिसंबर | 384 |