उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में जज को आया गुस्सा तो उतरवा दी सिपाही की वर्दी

यूपी के आगरा जिले में जज का एक अजीब कारनामा सामने है. यहां जज की गाड़ी को साइड न मिलने पर जज ने सिपाही को कोर्ट में बुलाकर उसकी वर्दी उतरवा दी. मामले की जानकारी जब एसएसपी को हुई तो वे भी सीधे कोर्ट पहुंचे गए.

आगरा में जज ने सिपाही की उतरवा दी वर्दी.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:18 AM IST

आगरा: कस्बा मलपुरा क्षेत्र में जुवेनाइल कोर्ट के मजिस्ट्रेट को साइड न देना सिपाहियों को भारी पड़ गया. गुस्साए मजिस्ट्रेट ने कोर्ट पहुंचते ही उन्हें कोर्ट में बुला लिया और चालक की वर्दी उतरवा दी. घटना की जानकारी के बाद सीओ और एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मजिस्ट्रेट से बात की. मामले में एसएसपी ने जिला जज और हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजी है.

जज ने सिपाही की उतरवाई वर्दी.

जानें पूरा मामला-

  • किशोर बोर्ड न्यायालय जुवेनाइल कोर्ट के मजिस्ट्रेट संतोष यादव अपनी कार से कोर्ट जा रहे थे.
  • उनके आगे दो बंदियों को पेशी के लिए ले जा रही पुलिस की एक गाड़ी जा रही थी.
  • सड़क सिंगल होने के कारण कई बार हॉर्न देने पर भी पुलिस जीप का चालक साइड नहीं दे पाया.
  • इससे गुस्साए मजिस्ट्रेट ने जैसे ही कोर्ट में उन्हें देखा तो उन्होंने चालक घूरे लाल, सिपाही मनीष, आलोक और राजेश को बुला लिया.
  • घूरेलाल की वर्दी उतरवा कर खड़ा करवा दिया.
  • मामले की सूचना 100 नम्बर के माध्यम से पुलिस को हुई.
  • एसपी ग्रामीण रवि कुमार, सीओ अछनेरा नम्रता सिंह समेत फोर्स पहुंच कोर्ट पहुंचे.
  • उन्होंने मजिस्ट्रेट से बात की तब जाकर उनको वर्दी पहनने को मिली.

मामले की सूचना के बाद एसएसपी ने सिपाहियों को पुलिस लाइन बुलाकर बयान लिए हैं और जिला जज व हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजी जा रही है. घटना के बाद सभी चारों सिपाहियों को पुलिस ने अंडर ग्राउंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details