आगरा:शहर छोड़ कर अब भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले रैकेट ने गांव में सेटअप लगा लिए हैं. यह चौंकाने वाला खुलासा रविवार को हुआ है. जब कमिश्नरेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की. कमिश्नरेट की सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और नायब तहसीलदार की टीम ने रविवार को किरावली थाना क्षेत्र के एक गांव में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले रैकेट के मकान पर छापा मारा. जहां पर भ्रूण लिंग परीक्षण करने का पूरा सेटअप था. कई महिलाएं जांच कराने आईं थीं. टीम ने मौके से भ्रूण लिंग परीक्षण कर रही महिला सहित चार को गिरफ्तार किया है. हालांकि, भ्रूण लिंग परीक्षण का सेटअप कराने वाला मास्टरमाइंड फरार है. उसकी तलाश में रविवार देर रात तक पुलिस की छापेमारी जारी थी.
मामला मामला किरावली थाना क्षेत्र के गांव अभुआपुरा का है. रविवार सुबह कमिश्नरेट पुलिस को मिली कि गांव में भ्रूण लिंग परीक्षण किया जाता है. इस पर कमिश्नरेट की स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले अड्डे पर छापा मारा. जहां पर संयुक्त टीम को छह से अधिक गर्भवती महिलाएं मिलीं.
मकान में सेटअप, मशीन ऑपरेट कर रही थी महिला:पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब गांव अभुआपुरा में कमलेश के मकान में पहुंची. मकान में एक महिला भ्रूण लिंग परीक्षण कर रही थी. मकान में भ्रूण लिंग का पूरा सेटअप था. पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य उपकरण भी लगे थे. भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए मशीन को सरिता नाम की महिला ऑपरेट कर रही थी. सरिता मई 2022 में यमुनापार के प्रिया हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग परीक्षण की छापामार कार्रवाई में जेल गई थी.