आगरा:सेना भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में देशभर में युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. कई जगहों पर युवाओं ने प्रदर्शन, हंगामा, जाम, तोड़फोड़ किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आगरा जोन की पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. पुलिस ने इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर कोचिंग सेंटर संचालकों पर शिकंजा कसा है. योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने के चलते 160 संचालकों को नोटिस भेजा गया है.
आगरा जोन पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालकों के युवाओं को उकसाने की आशंका जताई है. इसी के चलते पुलिस ने करीब 160 संचालकों को नोटिस थमा दिया है. पुलिस ने बताया कि शहर में कई कोचिंग सेंटर्स बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. अब इन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है. जिले में जो युवा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. इनके मोबाइल पर बवाल को लेकर राजस्थान से कई मैसेज आए हैं. उसके बाद युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार (20 जून) को भारत बंद का मैसेज वायरल किया था. इसी के चलते पुलिस आगरा के सभी हाइवे, एक्सप्रेस-वे, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी थी. पुलिस ने बीते दिनों आगरा जोन में युवाओं के उपद्रव के मामलों की जांच तेज कर दी है. इसमें कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है. इसलिए कोचिंग संचालकों पर अब पुलिस की टेढ़ी नजर है.