उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के ध्रुव की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप फाइनल जीता - india defeated bangladesh in final

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अंडर-19 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के मध्य शनिवार को खेला गया, जिसमें भारतीय अंडर-19 टीम ने लो स्कोर मैच में जीत हासिल की. मैच में आगरा के रहने वाले ध्रुव टीम कीअगुवाई कर रहे थे.

भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप फाइनल का जीता खिताब.

By

Published : Sep 15, 2019, 12:05 AM IST

आगरा :श्रीलंका के कोलंबो में शनिवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंडिया अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32.4 ओवर में महज 106 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम भी 101 रनों पर ढेर हो गई. वहीं आगरा के ध्रुव ने फाइनल मैच में कप्तानी पारी खेलकर टीम इंडिया के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बने. ध्रुव ने टीम के लिए 33 रनो का योगदान दिया. फील्डिंग करने उतरी इंडिया टीम के कप्तान ध्रुव ने अपनी रणनीतियों से बांग्लादेश को उपविजेता बनने को मजबूर कर दिया.

भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप फाइनल का जीता खिताब.


इंडिया अंडर 19 टीम बनी एशिया कप विजेता

  • कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अंडर-19 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के मध्य शुरू हुआ.
  • टॉस भारत के कप्तान ध्रुव जूरैल ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी.
  • ध्रुव का पहले बल्लेबाजी का निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम मात्र 106 रन पर ही ढेर हो गई.
  • ध्रुव ने मैच में कप्तानी पारी खेली और 57 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.
  • भारतीय टीम ने लो स्कोर मैच में बांग्लादेश को पांच रनों से हराया. बाग्लादेश टीम महज 101 रन ही बना सकी.
  • 5 विकेट झटकने वाले अथर्व अंकोलेकर को मैन ऑफ द मैच रहे.

टीम ने मैदान में दिखाया संयम

क्षेत्ररक्षण करने उतरी भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन टीम को ध्रुव ने मानसिक रूप से तैयार किया. कप्तान ध्रुव जूरैल ने मैदान पर बांग्लादेश को घेरने की रणनीति बनाई, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने अंजाम दिया और पूरी बांग्लादेश की टीम को 101 रन पर आउट करके भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की.

आगरा में टीम की जीत से खुशी
आगरा में स्प्रिंगडेल क्रिकेट अकादमी में कोच परवेन्द्र यादव से क्रिकेट के गुर सीखने वाले ध्रुव ने कप्तान के रूप में अपने पहले ही टूर्नामेंट में भारत को चैम्पियन बनाकर भविष्य में भारतीय सीनियर टीम में आने के अपने रास्ते को सुगम बना लिया है. कोच परवेन्द्र यादव ने भारत की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि ध्रुव ने खुद को कप्तान बनाने के चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details