आगरा: सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे सलोनी ऑयल के मालिक शिवकुमार राठौर समेत कई लोगों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई की. शिवकुमार के पार्टनर्स समेत कुल 28 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा. इनकम टैक्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर के अनुसार बोगस खर्च और अधिक खर्च दिखाकर इनकम करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकमटैक्स अमरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इनकम टैक्स विभाग की जांच में शिवकुमार राठौर जो कि सलोनी ऑयल के मालिक हैं और पूर्व में सपा के मंत्री भी हैं, उन पर आय से अधिक कमाई की शिकायत मिल रही थी. इसी मामले में बुधवार को शिवकुमार के पार्टनर पीएल शर्मा और उनके भाई के साथ शिवकुमार राठौर के सभी भाईयों के 28 ठिकानों पर छापा मारा गया. इसमें 16 ठिकानों पर रेड और 12 ठिकानों पर सिर्फ सर्च किया जा रहा है.