आगरा :जिले के फतेहपुर सीकरी में 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने सोमवार की रात पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर कपड़ा व्यापारी से लूट की. बदमाशों ने व्यापारी को मारपीट कर 2.50 लाख रुपये और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. हालांकि फतेहपुर सीकरी पुलिस का कहना है कि व्यापारी के साथ मारपीट हुई है, लूट की घटना संदिग्ध है. इसकी जांच की जा रही है.
वारदात सोमवार की रात करीब 10 बजे की है. संतोष नगर, फतेहपुर सीकरी निवासी कपड़ा व्यापारी मुरारी लाल गोयल की कस्बा के मुख्य बाजार में कपड़ों की दुकान है. अभी सहालग चल रहे हैं. इस वजह से दुकान रात तक खुलती है. कपड़ा व्यापारी मुरारी लाल गोयल का कहना है कि बेटे वैभव गाेयल ने सोमवार की रात दुकान बंद की. बाइक से वैभव घर आ रहा था. उसके बैग में दुकान की बिक्री के 2.50 लाख रुपये थे. कपड़ा व्यापारी ने पुलिस को बताया कि, दुकान से ही बाइक सवार बदमाश पीछे लग गए थे.