उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अवैध शराब बनाने का भंड़ाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद - नकली शराब बरामद

आगरा की शमशाबाद पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. अवैध रूप से शराब बनाने का यह गोरखधंधा बंद पड़ी एक पानी की टंकी के नीचे किया जा रहा था.

etv bharat.
अवैध शराब बनाने का भंड़ाफोड़.

By

Published : Dec 14, 2019, 2:18 PM IST

शमसाबाद: थाना शमसाबाद पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 284 पव्वा फाइटर मारका, 110 पव्वे भरे हुए बिना लेबल सहित अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही होलोग्राम बनाने वाले दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया है.

अवैध शराब बनाने का भंड़ाफोड़.

क्या है पूरा मामला

घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम 7:30 का है जहां पुलिस और आबकारी विभाग ने इरादत नगर मार्ग स्थित पानी की टंकी लुहारी के पास कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 284 पव्वा अवैध शराब के बरामद किए.

इसके साथ ही 110 पव्वे बिना लेवल के, 940 ढक्कन, एक बंडल रैपर क्यूआर कोड बरामद किए गए. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए लोगों ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस पर रेपर छपवा लेते थे, जिन्हें लगाकर शराब की बिक्री की जाती थी.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर कृष्णा प्रिंटिंग प्रेस से दुकानदार राहुल निवासी शमसाबाद को हिरासत में ले लिया. राहुल ने पूछताछ पर बताया कि वह जयपुर हाउस आगरा में सुरेश नामक व्यक्ति के यहां रैपर छपवाने का काम कराता था. आबकारी टीम और पुलिस टीम ने जयपुर हाउस आगरा से सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया तथा उससे कंप्यूटर, 48 सीट फाइटर पेपर बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details