आगरा:जिला मुख्यालय आगरा मंगलवार को जंग का मैदान बन गया. भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह के बीच तीखी बहस छिड़ गई. यह बहस उस समय हुई, जब भाजपा कार्यकर्ता एत्मादपुर विधानसभा से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिलाने पहुंचे थे. सुबह से ही सभी 15 ब्लॉकों से विजयी प्रत्याशियों की कलेक्ट्रेट पर भारी भीड़ थी, जिसकी सूचना पर एत्मादपुर विधायक राम प्रताप चौहान और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
कलेक्ट्रेट पहुंचने पर सत्ता के नशे में चूर भानु महाजन ने एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह से समर्थकों के सामने अपशब्द बोलने शुरू कर दिए, जिसे लेकर एडीएम प्रोटोकॉल का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने विधायक के सामने महानगर अध्यक्ष भानु महाजन को सत्ता का नशा उतारने की धमकी दे डाली. विवाद इतना तूल पकड़ गया कि विधायक राम प्रताप चौहान को बीच मे आना पड़ा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने में जुट गए हैं.