आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद मोहल्ला टोला में होलिका दहन को लेकर पुलिस प्रशासन ने गुरुवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए. सुबह से ही कस्बा में जगह-जगह पुलिस तैनात रही. संगीनों के साए में होलिका दहन हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई.
यह भी पढ़ें- कामतानाथ पीठ के महंत ने बताया क्यों चित्रकूट आए थे कानपुर के गोल्डन बाबा
कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला टोला और पथवारी मंदिर के पास होने वाले होलिका दहन स्थल दो समुदाय की मिश्रित आबादी के बीच में है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही पुलिस 6 से अधिक पॉइंट जिसमें गांधी चौराहा, थाना चौराहा, दाऊजी मंदिर, पथवारी मंदिर मार्ग, मोहल्ला टोला पर तैनात रही.
होलिका दहन के समय स्थल पर सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह, एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे, थाना फतेहाबाद सर्किल पुलिस फोर्स, थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. वहीं, होलिका दहन स्थल पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.