उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली 2022 : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ होलिका दहन - आचार्य पंडित श्याम सुंदर शास्त्री

होली त्योहार 2022 : कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा कस्बा शमसाबाद मोहल्ला टोला में होलिका दहन हुआ. कस्बा में जगह-जगह पुलिस तैनात रही. होलिका दहन स्थल पर आचार्य पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई.

etv bharat
होलिका दहन

By

Published : Mar 17, 2022, 10:53 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद मोहल्ला टोला में होलिका दहन को लेकर पुलिस प्रशासन ने गुरुवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए. सुबह से ही कस्बा में जगह-जगह पुलिस तैनात रही. संगीनों के साए में होलिका दहन हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई.

यह भी पढ़ें- कामतानाथ पीठ के महंत ने बताया क्यों चित्रकूट आए थे कानपुर के गोल्डन बाबा

कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला टोला और पथवारी मंदिर के पास होने वाले होलिका दहन स्थल दो समुदाय की मिश्रित आबादी के बीच में है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही पुलिस 6 से अधिक पॉइंट जिसमें गांधी चौराहा, थाना चौराहा, दाऊजी मंदिर, पथवारी मंदिर मार्ग, मोहल्ला टोला पर तैनात रही.

होलिका दहन के समय स्थल पर सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह, एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे, थाना फतेहाबाद सर्किल पुलिस फोर्स, थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. वहीं, होलिका दहन स्थल पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

होलिका दहन स्थल पर आचार्य पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई. इसके बाद होलिका दहन हुआ. दहन के दौरान लोगों ने होली के गीत गाए तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं.

मोहल्ला टोला में होलिका दहन होने के बाद सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी पथवारी मंदिर स्थित होलिका दहन स्थल पहुंचे. जहां लोगों ने पथवारी मंदिर स्थित होलिका दहन स्थल पर भी विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद होलिका दहन किया गया.

होली के त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाने की अपील कीः सीओ फतेहाबाद

कस्बा शमसाबाद में होलिका दहन होने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह , थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार ने सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details