उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: हिंदू महासभा के नेता गोकशों के हमले में घायल - हिंदू महासभा

यूपी के आगरा जिले में हिंदू महासभा के नेता पर गोकशों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

हिंदू महासभा के नेता गोकशों के हमले में घायल
हिंदू महासभा के नेता गोकशों के हमले में घायल

By

Published : Apr 5, 2021, 9:40 PM IST

आगरा:थाना अछनेरा के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास रायभा टोल के समीप गो तस्करों ने हिंदू महासभा के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में हिंदू महासभा के नेता गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानिए पूरा मामला

मामला दक्षिणी बाईपास के रायभा टोल का है, जहां एक हिंदू महासभा के नेता को गो तस्करी रोकना महंगा पड़ गया. गो तस्करी करने वालों ने हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें हिंदू महासभा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. हिन्दू महासभा के लोग पहले भी कई बार गोवंशों को मुक्त करा चुके हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिंदू महासभा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं इस घटना से आक्रोशित हिंदू महासभा के नेताओं ने गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details