उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन, अलीगढ़ DM के खिलाफ की नारेबाजी

उत्तर प्रदेश के आगरा में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर डीएम की गाड़ी रोक कर हंगामा और प्रदर्शन किया. हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री ने अलीगढ़ डीएम के निष्कासन की भी बात कही.

प्रदर्शन करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी.

By

Published : Jul 29, 2019, 7:22 PM IST

आगरा: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर डीएम की गाड़ी रोक कर प्रदर्शन और नारेबाजी की. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की और डीएम अलीगढ़ के निष्कासन को लेकर ज्ञापन सौंपा. उनका कहना था कि अलीगढ़ में डीएम ने सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी, जबकि मस्जिद के बाहर सड़कों पर प्रतिदिन नमाज हो रही है.

प्रदर्शन करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • मस्जिदों के बाहर नमाज पढ़ने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया .
  • हिंदू जागरण मंच की ओर से अलीगढ़ में सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ा जा रहा था.
  • इसी को लेकर अलीगढ़ के डीएम ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी.
  • इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आगरा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
  • डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप गया है.
  • ज्ञापन में मांग की गई है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाएं नहीं तो हिंदू जागरण मंच अपने स्तर से काम करेगा.
  • हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अलीगढ़ डीएम का निष्कासन किया जाए.
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए नहीं जा रहे हैं.
  • हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कहा कि हमारा विरोध तब तक चलेगा जब तक के सड़क पर नमाज पढ़ना बंद नहीं किया जाएगा.
  • सिटी मैजिस्ट्रेट ने बताया कि हिंदू जागरण के पदाधिकारियों ने अलीगढ़ के डीएम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है.
  • अब मस्जिदों और मंदिरों में लाउडस्पीकर प्रशासन की अनुमति से ही लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details