आगरा:लव जिहाद के मामले पर थाने पहुंचे हिंदूवादी और एत्मादपुर थानाध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया. उसी समय सूचना पर पहुंचे एएसपी सौरभ दीक्षित ने मामले को संभाल लिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार शाम करीब 5 बजे एक युवती के अपहरण के मामले को लव जिहाद बताते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी कई कार्यकर्ताओं के साथ थाने एत्मादपुर पर पहुंचे थे. साथ में पीड़ित युवती के परिजन भी थे. थानाध्यक्ष से बात हो रही थी कि एक कार्यकर्ता ने बातचीत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसका थानाध्यक्ष विकास तोमर ने विरोध किया.