उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra : उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग, हटवाया अतिक्रमण

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में बने उप स्वास्थ्य केंद्र कई सालों से बदहाल पड़े थे. ग्रामीणों ने इन पर अतिक्रमण भी कर लिया था. अब कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. शिकायत पर पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

By

Published : May 31, 2021, 4:08 PM IST

उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग
उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग

आगरा :पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये की लागत से हर ग्राम पंचायत स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया गया था. तब से यह स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हालत में पड़े हुए थे. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी तैनात नहीं था. इसे लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतों में बने स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिक्रमण कर पशुओं को बांधने का तबेला, डलाव घर, उपले थापने, एवं भूसा भरने का जगह बना लिया था.

उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग

ये भी पढ़ें :ओवरलोड ट्रकों से वसूली में थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित

खुद बीमार दिखाई देते थे स्वास्थ्य केंद्र

इसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्रों की हालत दयनीय हो गई थी. स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार दिखाई दे रहे थे. कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण को लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट प्रभारी एमओआईसी विजय कुमार ने अतिक्रमण को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग

इस पर उप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र के मनोना, सवोरा, पडुआपुरा, बिजयी घड़ी उप स्वास्थ्य केंद्रों से अतिक्रमण हटवाया. सोमवार को विजयी घड़ी के स्वास्थ्य केंद्र पर अतिक्रमण की सूचना पर पिढौरा थानाध्यक्ष प्रभु दयाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे.

उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग

कई केंद्रों से हटाया गया अतिक्रमण

ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया. वहीं, मनोना, पडुआपुरा, सबोरा के उप स्वास्थ्य केंद्रों से अतिक्रमण हटवाकर स्वास्थ विभाग द्वारा उन पर मरम्मत के साथ रंगाई पुताई का कार्य शुरू कराया गया है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर इन पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करने की भी बात कही गया है. इससे ग्रामीणों को उनके ही गांव में इलाज मिल सकेगा. साथ ही झोला छापों के पास इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा. स्वास्थ्य केंद्रों की रंगाई-पुताई का कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details