उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सगाई के मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हा गायब, लड़की पक्ष के पैरों तले खिसकी जमीन - आगरा क्राइम न्यूज

आगरा में सगाई के मंडप में पहुंचे से पहले ही रास्ते में दूल्हे का अपहरण (Groom Missing Before Engagement) हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर दुल्हन पक्ष ने जानबूझ कर गायब होने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 5:29 PM IST

आगरा:जनपद मेंसगाई के मंडप में पहुंचने से पहले ही दूल्हे का अपहरण हो गया. जब इसकी जानकारी लड़की पक्ष को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि, दूल्हे ने सगाई से पहले ही सारा दहेज ले लिया था. लड़की पक्ष ने पंचायत के बाद पुलिस से दूल्हे की शिकायत की.

दरअसल, सोमवार को ताजगंज इलाके के एकता चौकी क्षेत्र स्थित मैरिज होम में लगुन और सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. लेकिन, लड़का काफी देर तक नहीं पहुंचा. दूल्हे पक्ष ने जानकारी दी कि घर से मैरिज होम आते समय रास्ते में ही लड़के का अपहरण हो गया है. यह बात सुनकर लड़की पक्ष परेशान हो गया. मैनपुरी के भोगांव से आगरा आए लड़की पक्ष ने बताया कि बेटी का एक साल पहले आगरा के एकता चौकी क्षेत्र में रिश्ता तय किया था. लड़का एकाउंटेंट है और 15 लाख में शादी तय हुई थी. लड़के को एक बुलेट और 14 लाख रुपये पहले ही दे दिए गए थे.

20 नवंबर को दोनों पक्षों ने आम सहमति से लगुन सगाई का कार्यक्रम रखा था. लेकिन, लड़का सगाई के मंडप तक पहुंचा ही नहीं और उसके परिजनों ने अपहरण की सूचना दे दी. इस पर लड़की पक्ष ने दूल्हे के घर जाकर उसकी तलाश की. लेकिन, न दूल्हा मिला और न कोई जानकारी मिली. रात भर दोनों पक्षों में पंचायत होती रही, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद मंगलवार को लड़की पक्ष ने दूल्हे और उनके परिजनों के खिलाफ ताजगंज पुलिस से शिकायत की.

वहीं, इस मामले में थाना ताजगंज प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि लड़की पक्ष ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लड़की पक्ष ने लड़के पर जानबूझ कर गायब होने का आरोप लगाया है. लड़की पक्ष का कहना है कि दहेज में कैश और बाइक लड़के को पहले दी जा चुकी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: बरेली में एक और महिला की हत्या, अब तक 10 का हो चुका है मर्डर

यह भी पढ़ें: उन्नाव में करंट से चार बच्चों की मौत से सदमे में पिता ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें: गोंडा में किशोरी का अपहरण कर रेप, धर्म परिवर्तन का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details