उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ग्रीन गैस लिमिटेड में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - ग्रीन गैस लिमिटेड में लगी आग

उत्तर प्रदेश के आगरा में पश्चिमपुरी में रविवार की सुबह गैस पाइप लाइन में आग लग गई. ग्रीन गैस लिमिटेड की इमरजेंसी टीम ने मुख्य गैस पाइप लाइन से आपूर्ति को रोक दिया, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया गया.

गैस पाइप लाइन में लगी आग
गैस पाइप लाइन में लगी आग

By

Published : Sep 6, 2020, 3:44 PM IST

आगरा:सिकंदरा क्षेत्र के पश्चिमपुरी में रविवार की सुबह गैस पाइपलाइन में आग लग गई. आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया. घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. ग्रीन गैस लिमिटेड की इमरजेंसी टीम ने मुख्य गैस पाइप लाइन से आपूर्ति को रोक दिया, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया गया.

गैस पाइप लाइन में लगी आग.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मारिया स्कूल के पास जल निगम के सीवर में लाइन डालने का काम चल रहा है. देर रात काम के दौरान प्राकृतिक गैस और बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा था, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.

ठेकेदार का कहना है कि जानकारी संबंधित विभागों को नहीं दी गई, जिससे यह घटना हुई. शनिवार को लाइने क्षतिग्रस्त होने के बाद भी मजदूर सीवर के कनेक्शन का काम करते रहे, जिससे बिजली पाइप लाइन से निकली चिंगारी से गैस ने आग पकड़ ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया था. हादसे में जानमाल की हानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details