आगराः शहर में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश में ग्रीस की महिला पर्यटक फिसलकर घायल हो गई. वह अपने पति के साथ फतेहाबाद रोड पर खरीददारी करने आई थीं. पर्यटक के घायल होने की सूचना पर तत्काल पर्यटन थाना प्रभारी ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया.
आगरा में मंगलवार को बारिश की वजह से पैर फिसलने के कारण एक विदेशी महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला अपने पति के साथ फतेहबाद रोड पर शॉपिंग करने आई थीं तभी पैर फिसलने से चोटिल हो गई. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अबीर अहमद ने बताया कि ग्रीस की रहने वाली एमी असिमो कारिस अपने पति के साथ भारत भ्रमण पर हैं. एमी और उनके पति ताजमहल मंगलवार को देखने के बाद फतेहबाद रोड पर शाम 5 बजे करीब शॉपिंग करने निकले थे.
एक शोरूम से निकलते वक्त बारिश की वजह से एमी का रैंप पर पैर फिसल गया. इसकी वजह से एमी के सिर पर गहरी चोट लग गई. अचानक खून बहने लगा. शोरूम मालिक ने पुलिस को मदद के लिए बुला लिया. मौके पर थाना पर्यटन प्रभारी निरीक्षक रीना सिंह टीम के साथ पहुंच गईं. उन्होंने एमी से बात की. पर्यटक के सिर से खून बह रहा था. उनके घुटने में भी चोट लगी थीं. इसके बाद पुलिस एमी और उनके पति को साथ लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची. उपचार के बाद दोनों को उनके होटल छोड़ दिया गया.
ताजमहल में परिवार से बिछड़ी पटना की पर्यटक
पटना से ताजमहल देखने आयी एक महिला पर्यटक पश्चिमी गेट पर परिवार से बिछड़ गई. पुलिस ने पर्यटक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम रीता है. वह अपने परिवार के साथ आगरा आई थीं लेकिन ताजमहल पर भीड़ होने की वजह से परिवार बिछड़ गया. पुलिस ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद परिवार से बिछड़ी पर्यटक को मिलाया.