आगराःथाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली में बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए गई टीम की दबंगों ने हमलाकर जमकर मारपीट कर दी. वहीं दबंग पकड़े गए बकायेदारों को जबरन छुड़ा ले गए. घायल टीम के कर्मचारी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
पैसा वसूलने पहुंची थी टीम
आपको बता दें कि थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत करकौली गांव निवासी राजकुमार, शिवकुमार पुत्रगण रामहरी ने महीनों पूर्व इलाहाबाद बैंक से केसीसी के तहत कर्जा लिया था. जिसमें राजकुमार पर चार लाख 28 हजार और शिवकुमार पर तीन लाख 78 हजार रुपये बकाया थे. बकाया के लिए टीम कई बार तकादा करने गई थी. मगर दोनों ने बैंक का रुपये जमा नहीं किया.
दबंगों ने टीम पर किया हमला
आरसी जारी होने के बाद शुक्रवार को राजस्व टीम के संग्रह अमीन महेश कुमार, अभिलाख कुमार, तेजपाल, रामरतन और सुरक्षा कर्मी सुरेन्द्र सिह गांव करकौली में राजस्व वसूली करने पहुंचे. टीम ने गिरफ्तारी वारंट दिखाते हुए दोनों भाई राजकुमार और शिव कुमार को गाड़ी में बैठा लिया. आरोप है कि तभी दोनों बकायेदारों के तीसरे भाई मोहित ने अपने अन्य दबंग साथियों के साथ आकर राजस्व टीम की गाड़ी के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और राजस्व टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला बोल कर मारपीट शुरू कर दी.
आरोपियों को छुड़ाकर ले गए दबंग
इस दौरान दबंग राजकुमार और शिवकुमार को छुड़ा कर ले गए. किसी तरह टीम वहां से जान बचाकर निकली. मारपीट में अमीन रामरतन घायल हो गए. वहीं टीम के अन्य सदस्यों को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद राजस्व की टीम ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया.
राजस्व विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर
अमीन अभिलाख शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम के घायल लोगों का मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गोरव सब्बरवाल ने बताया कि टीम का मेडिकल कराकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.