उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बसंत पंचमी पर रेलवे इंस्टीट्यूट में लड़कियों से कराया डांस - रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बसंत पंचमी कार्यक्रम के दौरान रेलवे इंस्टीट्यूट में लड़कियों से डांस कराने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीएम ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेने और कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
बसंत पंचमी पर रेलवे इंस्टीट्यूट में लड़कियों से कराया डांस.

By

Published : Jan 31, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:33 PM IST

आगरा: पर्यटन नगरी कहे जाने वाले जिले के रेलवे इंस्टीट्यूट में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर फूहड़ता देखने को मिली है. यहां कार्यक्रम के दौरान लड़कियों से स्टेज पर डांस कराया गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही डीसीएम ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेने और आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

बसंत पंचमी पर रेलवे इंस्टीट्यूट में लड़कियों से कराया डांस.

बसंत पंचमी कार्यक्रम में अश्लील डांस

रेलवे पूर्वांचल कर्मचारी संस्था के द्वारा बसन्त पंचमी कार्यक्रम के दैरान रेलवे इंस्टीट्यूट में आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिला डांसरों से स्टेज पर डांस कराया गया. इस अश्लीलता भरे डांस का आयोजकों ने कोई विरोध नहीं किया. महिलाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामले में देर शाम डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने जानकारी कर कार्रवाई की बात कही.

Last Updated : Jan 31, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details