उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में किशोरी के साथ छेड़छाड़, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप - किशोरी के साथ छेड़छाड़

यूपी के आगरा जिले में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे नाबालिग से बालिग दर्शाने के लिए कागजों से छेड़छाड़ की है.

किशोरी के साथ छेड़छाड़
किशोरी के साथ छेड़छाड़

By

Published : Feb 17, 2021, 7:02 AM IST

आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में आया नया मोड़ आ गया है. पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाबालिग को बालिग दर्शाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बेखौफ घूम रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया है.

जानिए पूरा मामला

मामला जनपद आगरा की कोतवाली बाह क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है, जहां बीते 4 दिन पूर्व एक युवती खेत पर चारा लेने गई. किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया था. किशोरी द्वारा शोर मचाने एवं चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी युवक खेतों में कूद कर भाग गया था. उक्त मामले में युवती द्वारा कोतवाली बाह में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

किशोरी ने पुलिस पर लगाया आरोप

मंगलवार को मामले में नया मोड़ आया जब पीड़ित और परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि किशोरी की वास्तविक उम्र 16 वर्ष है, लेकिन पुलिस ने पीड़िता से जबरन तहरीर में उम्र 19 वर्ष लिखवाई. पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने पीड़िता को डरा धमका कर जबरन इस बात को दबा दिया.

पीड़िता ने कहा है की महिला कांस्टेबल द्वारा उसके वास्तविक बयान सुनने के बाद तहरीर में हेरफेर करवाया गया, जिससे कि पीड़िता को जबरन बालिग दर्शाया जाए. पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब भी बेखौफ घूम रहा है और कई बार उसके घर के आस-पास आकर भय का माहौल बना रहा है. कोतवाली बाह पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है. पीड़िता और परिजनों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे प्रकरण की थाना बाह पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details