आगरा: जिले में एक बीजेपी पार्षद और कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी के ठेकेदार के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो में दोनों किसी डील पर धनउगाही की चर्चा करते सुनें जा रहे हैं. बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद नगर निगम में हंगामा मचा हुआ है.
बीजेपी पार्षद की धनउगाही का ऑडियो वायरल. सभी जगह बीजेपी पार्षद और ठेकेदार की डीलिंग की चर्चा हो रही है. पार्षद बेधड़क होकर मोबाइल पर बातचीत में ठेकेदार से 50-50 हजार रुपये देने की डिमांड कर रहा है. इस बारे में जब महापौर नवीन जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास ऑडियो नहीं आया है और न ही किसी ने कोई शिकायत की है. यदि कोई शिकायत आती है, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर डीलिंग का ऑडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर बीजेपी के जिस पार्षद का ऑडियो वायरल हो रहा है.
- कमेटियों की धौंस देकर बीजेपी पार्षद ने कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी के ठेकेदार से मोबाइल पर बातचीत में 50-50 हजार रुपये दिलाने की बात कही.
- कहा कि वह समिति में शामिल हैं और यह काम होने के बाद रुपये का इंतजाम कर देना, ठेकेदार ने भी इसमें अपनी रजामंदी दी.
- इसके बाद दूसरा एक और ऑडियो 48 सेकेंड का वायरल हो रहा है.
- जिसमें बीजेपी पार्षद और ठेकेदार के बीच नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस को लेकर नोकझोंक हो रही है.
- बीजेपी पार्षद की ओर से ठेकेदार के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र लिखकर काम संतोषजनक नहीं होने की शिकायत की.
- भाजपा पार्षद का ऑडियो वायरल होने के बाद अब एक अन्य पार्षद मामले को लेकर कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक शिकायत करने की बात कही है.
इस बारे में मेयर नवीन जैन का कहना है कि अभी उन्हें किसी भी बीजेपी के पार्षद या ठेकेदार के ऑडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है. न ही उन्हें कोई ऑडियो अभी तक किसी से मिला है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित ऑडियो के बारे में कोई शिकायत भी अभी नहीं मिली है. जब तक कोई शिकायत नहीं आ सकती तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि कौन रुपये की डिमांड कर रहा है. शिकायत आने पर वह दोषियों को बख्शेंगे नहीं.
नोट:- ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.