उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब एक ही छत के नीचे पुलिसकर्मियों को फ्री में मिलेगा इलाज, ये है प्लान

आगरा जनपद में सोमवार को पुलिस कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सिविर का आयोजन किया गया. यह सिविर हर सप्ताह में एक दिन लगाया जाएगा.

निशुल्क स्वास्थ्य सिविर की फोटो
निशुल्क स्वास्थ्य सिविर की फोटो

By

Published : Jun 13, 2022, 5:15 PM IST

आगरा :जनपद में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सिविर का आयोजन किया गया. सिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित सभागार में संपन्न हुआ. स्वास्थ्य सिविर का उद्घाटन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव व अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.
इस स्वास्थ्य सिविर का उद्देश्य डाइबटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, लकवा आदि कई बीमारियों का इलाज पुलिसकर्मियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है. इस स्वास्थ्य सिविर का आयोजन सीएम को नेतृत्व में हर सप्ताह पुलिस लाइन सभागार में किया जाएगा.

जानकारी देते सीएमओ और एसएसपी

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान तमाम गैर संचारी रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं. पहले यह रोग वृद्धा अवस्था में लोगों के जीवन पर प्रभाव डालते थे. लेकिन मौजूदा समय में नौजवान इन बीमारियों से सबसे ज्यादा ग्रसित हो रहे हैं. यह स्वास्थ्य शिविर पुलिसकर्मियों को बेहतर जीवन देने का काम करेगा. इस सिविर में पुलिस और उनका परिवार गैर संचारी रोगोंं का निशुल्क इलाज करा सकेंगे.

इसे पढ़ें- हिरासत में कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी थाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details