उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सांसद SP सिंह बघेल के लेटर पैड से ठगी, मुकदमा दर्ज - सांसद एसपी बघेल

यूपी के आगरा जिले में बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल के फर्जी लेटर पैड से ठगी का मामला सामने आया है. सासंद ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है.

सांसद SP सिंह बघेल के लेटर पैड से ठगी
सांसद SP सिंह बघेल के लेटर पैड से ठगी

By

Published : Oct 24, 2020, 7:27 AM IST

आगरा: जिले के बीजेपी सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के नाम फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आरोपी ने एक महिला से पांच हजार रुपये की ठगी की थी.

आरोपी युवक ने भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल का फर्जी लेटरपैड महिला को देकर पांच हजार रुपये ठग लिए. वादे के मुताबिक समरसेबल न लगने पर महिला ने सांसद से शिकायत की थी. सांसद ने युवक के खिलाफ आगरा के शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. वह खंदौली क्षेत्र का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला

थाना खंदौली के पुरा गाेवर्धन निवासी नगमा पत्नी शाहरुख को समरसेबल लगवानी थी. गांव में रहने वाले मानवेंद्र सिकरवार ने खुद को सांसद एसपी सिंह बघेल का करीबी बताकर उसके साथ ठगी किया. आरोपी ने महिला को सांसद का फर्जी लेटरपैड देकर इसके एवज में महिला से पांच हजार रुपये वसूल लिए. महिला ने समरसेबल के लिए बोरिंग भी करा लिया. वह समरसेबल लगने का इंतजार कर रही थी. कई बार महिला ने आरोपी मानवेंद्र से कहा, लेकिन वह हर बार कह देता कि जल्द ही स्वीकृत हो जाएगी. काफी समय बीत जाने के बाद जब समरसेबल न लगी तो नगमा ने इसकी शिकायत सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल से उनके आवास पर जाकर की.

महिला की बात सुनकर सांसद ने युवक द्वारा दिया गया लेटरपैड चेक किया, जिसपर उनके फर्जी हस्ताक्षर थे. सांसद ने मामले की शिकायत एसएसपी बबलू कुमार से की. सांसद ने कहा कि जो लेटरपैड महिला को दिया गया, वह उनका नहीं है और हस्ताक्षर भी उनके नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मानवेंद्र सिकरवार उनके फर्जी लेटरपैड छपवाकर लोगों से ठगी कर उनकी छवि धूमिल कर रहा है.

एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर शाहगंज थाना पुलिस ने पुरा गोवर्धन निवासी मानवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुक्रवार शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details