उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 14 नये कोरोना संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 255 - agra news

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट आगरा में 14 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार रात आयी जांच रिपोर्ट में इन मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 255 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

etv bharat
आगरा में 14 नये कोरोना संक्रमित मिले

By

Published : Apr 20, 2020, 3:02 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. रविवार देर रात एक बार फिर आई जांच रिपोर्ट ने लोगों की धड़कन बड़ा दी. इस रिपोर्ट में 14 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 255 हो गया. इनमें से 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित और उनकी मौत के मामले में आगरा टॉप पर हैं. जिले में एक सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

आगरा में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. जिसमें 14 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 241 से बढ़कर 255 पहुंच गया.

डीएम प्रभु नारायण सिंह की ओर से रविवार रात जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल 255 मरीजों में से 92 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. जबकि, पारस हॉस्पिटल के संक्रमितों की संख्या 79 पहुंच गई है.

एक नजर आंकड़ों पर

  • कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 255
  • 6 कोरोना संक्रमित की हो चुकी है मौत
  • 20 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए
  • 92 जमाती कोरोना पॉजिटिव
  • 79 पारस हॉस्पिटल के कोरोना संक्रमित मिले

    जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आगरा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना नये-नये डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details