उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी पर्यटक को मिला खोया सामान, बोला- वाह ताज! वेलडन एंड थैंक्यू टूरिस्ट पुलिस

आगरा में विदेशी पर्यटक का सामान खोने पर वह परेशान हो गया था. पर्यटन पुलिस ने उसका सामान ढूंढकर दिया तो उसने पुलिस को धन्यवाद दिया.

विदेशी पर्यटक
विदेशी पर्यटक

By

Published : Jan 9, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:28 AM IST

विदेशी पर्यटक को मिला अपना खोया सामान

आगरा: इंग्लैंड से ताजनगरी आए ब्लॉगर की रविवार को ताजमहल में महंगी डिवाइस गुम हो गई. इससे ब्लॉगर घबरा गया. ब्लॉगर ने पर्यटन थाना पुलिस से मदद मांगी. विदेशी मेहमान की डिवाइस की खोजबीन में पर्यटन थाना पुलिस जुट गई. पर्यटन थाना पुलिस ने दस मिनट में विदेशी ब्लॉगर की डिवाइस खोज ली. अपनी गुम डिवाइस पाकर ब्लॉगर ने पर्यटन थाना पुलिस की सतर्कता और मदद पर खूब बधाई दी. उन्होंने कहा कि वाह ताज! थैंक्यू टूरिस्ट पुलिस.

बता दें कि हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचते हैं. हर कोई ताजमहल निहारने के साथ ही इसके साथ अपनी यादें सहेजना चाहता है. खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर्यटक करते हैं. वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या 25 हजार का आंकड़ा पार कर जाती है.

ताज का दीदार करने रविवार को इंग्लैंड से विदेशी ब्लॉगर पीस पहुंचे. ताजमहल के दीदार के दौरान ब्लॉगर पीस की महंगी माइक डिवाइस और ईयर फोन गुम हो गया. ब्लॉगर पीस ने उसकी खोजबीन की. लेकिन, परेशान होकर पर्यटन पुलिस से मदद की गुहार लगाई. विदेशी ब्लॉगर को परेशान देख पर्यटन पुलिस की टीम ने तत्परता और सतर्कता दिखाई. पर्यटन पुलिस ने ब्लॉगर की माइक डिवाइस और ईयर फोन ढूंढ लिया. कुछ ही समय में पर्यटन पुलिस की टीम ने ब्लॉगर पीस को उसका गुम सामान खोजकर सौंप दिया.

सामान मिलते ही ब्लॉगर पीस खुशी से उछल गए. ब्लॉगर पीस के चेहरे पर मुस्कान थी. ब्लॉगर पीस ने खुशी से कहा. 'वाह ताज! वेलडन पर्यटन पुलिस'. सभी भारतीय अच्छे इंसान हैं. वे उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं. ब्लॉगर पीस ने पर्यटन पुलिस की खूब प्रशंसा की और धन्यवाद दिया. विदेशी ब्लॉगर की मदद को पर्यटन थाना प्रभारी रीना चौधरी के साथ सिपाही दीपक कुमार, सिपाही अनिल कुमार यादव मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:ताज के पार्श्व में सिंगर गुरु रंधावा ने अभिनेता अनुपम खेर को सिखाया गाना, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 9, 2023, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details