आगराः थाना अछनेरा और क्राइमब्रांच की टीम ने बीते दिनों रायभा क्षेत्र से लूटे गए टायरों से भरे ट्रक को बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार, मोटरसाइकिल, पैसे और टायर सहित ट्रक को बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना मथुरा निवासी साहुन और शेर खान हैं, जिनपर 150 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इस टायर लूट के प्रकरण में खुलासे में जुटी पुलिस ने मेरठ से राहुल, नौशाद, वसीम, देवेंद्र और अलीम सभी निवासी मथुरा को माल बेचने जाते समय ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 15 लाख के टायर रिकवर हुए हैं. मामले में सलमान, अमीर, दिनेश, सलमान, साहुन और शेर खान अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. इनका लंबा आपराधिक इतिहास है.
- रवि कुमार, एसपी ग्रमीण