उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की तस्वीर पर कालिख पोतना पड़ा महंगा, न्यायिक हिरासत में गए जेल - nsui protest in agra

यूपी के आगरा में सीएम की होर्डिंग पर कालिख पोतने वाले एनएसयूआई के पांच छात्र नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद ही कांग्रेसियों ने थाना सिकन्दरा पर प्रदर्शन किया था.

etv bharat
सिकन्दरा थाने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 8, 2019, 9:30 PM IST

आगराः उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मौत के बाद एनएसयूआई द्वारा शनिवार को सीएम की तस्वीर पर कालिख पोत कर विरोध जताया गया. एनएसयूआई की इस करतूत पर आगरा पुलिस ने पांच छात्रनेताओं को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में जेल भेजा है. मामले की जानकारी के बाद कांग्रेसियों द्वारा थाना सिकन्दरा का घेराव और धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी को नहीं बक्शा.

सीएम की तस्वीर पर कालिख पोतना पड़ा महंगा.
सीएम की तस्वीर पर पोती थी कालिख
शनिवार शाम को एनएसयूआई के प्रवक्ता अपूर्व शर्मा, जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद कुरैशी साथी छात्रनेताओं के साथ उन्नाव कांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान थाना सिकन्दरा अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाईवे पर दक्षिणांचल विद्युत केंद्र के बाहर लगी होर्डिंगों पर छपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर कालिख पोती थी.
कांग्रेसियों ने किया था थाने का घेराव
कालिख पोतने के बाद एनएसयूआई के नेताओं ने खुद ही उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने रात भर मशक्कत कर अपूर्व शर्मा, बिलाल अहमद समेत पांच छात्रनेताओं को हिरासत में लिया था. सुबह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने थाना सिकन्दरा का घेराव किया था और जमकर धरना प्रदर्शन किया था.
न्यायायिक हिरासत में भेजे गए जेल
देर शाम पुलिस ने आरोपी छात्रों को मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिंह का कहना है कि उत्तरप्रदेश अब दुष्कर्म प्रदेश हो गया है और हमारा दुष्कर्म के खिलाफ आंदोलन आगे भी चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details