आगरा:आगरा कमिश्नरेट पुलिस और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने शनिवार को ताजगंज थाना की तोरा चौकी क्षेत्र में दो महिलाओं समेत पांच बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपित एक बरातघर के पास झोपड़ी डालकर रह रहे थे. पुलिस को एक बांग्लादेशी महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है. बाकी, चार घुसपैठिए हैं. बांग्लादेशी महिला शुक्रवार को जिला जेल में निरुद्ध बांग्लादेशियों से मुलाकात करने पहुंची थी. इस पर कमिश्नरेट पुलिस और एटीएस को घुसपैठियों का सुराग मिला. आरोपितों को धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम की धारा के तहत जेल भेजा गया है.
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, एक महिला के पास मिला पासपोर्ट
आगरा पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है.
बीते माह सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी सेक्टर 14 में बांग्लादेशियों की पूरी बस्ती पकडी गई थी. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) और आगरा कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा था. मौके से 32 बांग्लादेशी घुसपैठी गिरफ्तार हुए थे. जिसमें 13 महिलाएं, 15 पुरुष, चार बाल अपचारी एवं आठ बच्चे एक से सात वर्ष की आयु के थे, सभी अभी जेल में हैं. जेल में बंद बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुलाकात करने वालों पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर है.
यह भी पढे़ं:प्रदेश में करीब पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति फंसी, जानिए वजह