आगरा: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में फायरिंग, 1 घायल - आगरा में जमीनाी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली
उत्तर प्रदेश के आगरा में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में गोली चल गई. फायरिंग में एक युवक का घायल हो गया, जिसका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जमीनाी विवाद में चली गोली.
आगरा: थाना अछनेरा क्षेत्र के पहाड़ लाइन मोहल्ले में बीती रात जमीनी विवाद लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल युवक को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- अछनेरा कस्बे के मोहल्ला पहाड़ लाइन में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था.
- झगड़े के दौरान दोनों ओर से फायरिंग होने लगी, जिसमें पवन पुत्र सोहनलाल के गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
- गोली चलाने वाले का नाम अर्जुन पुत्र करन है.
- परिजनों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने पवन पुत्र सोहनलाल के गोली मारी है.
- पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है.
- घायल का इलाज आगरा के एक अस्पताल में चल रहा है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
Last Updated : Oct 15, 2019, 5:08 PM IST