उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली के तार की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, 4 पशु झुलसे

आगरा के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा में बिजली तार की चिंगारी से किसान की झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग से 4 पशु भी झुलस गए. ग्रामीणों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

बिजली के तार की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग
बिजली के तार की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Dec 8, 2020, 8:55 PM IST

आगरा: जिले के थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव गंजनपुरा में मंगलवार को बिजली के तार की चिंगारी से अचानक किसान की झोपड़ी में भीषण आग लग गई. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आग की लपटों से झोपड़ी के पास बंधे किसान के चार पशु भी झुलस गए. आग से पशुओं को बचाते समय एक युवक झुलस गया. किसान की झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटों देख कर ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी डालकर भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया.

पीड़ित ने मुआवजे की लगाई गुहार
दरअसल, गंजनपुरा निवासी बृज किशोर की झोपड़ी में बिजली के तार की अचानक चिंगारी से भीषण आग लग गई. किसान की झोपड़ी में आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया. आग की लपटें देखकर गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने भीषण आग पर पानी, मिट्टी डालकर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. तब झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया. झोपड़ी के पास बंधे किसान के चार पशु झुलस गए. आग से पशुओं को बचाने आया एक युवक झुलस गया. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. पीड़ित किसान ने मुआवजे की गुहार लगाई है.

लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
विद्युत चिंगारी से किसान की झोपड़ी में लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया. साथ ही पशुओं सहित युवक झुलस गया. ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया आए दिन बिजली के खंभों पर फॉल्ट और चिंगारियां होती रहती है, इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से की. लेकिन को कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details