आगरा: जिले के थाना सदर क्षेत्र के सुल्तानपुरा में पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगते ही सेना और सिविल फायर सर्विस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आग इतनी विकराल थी कि दूर-दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दी. राहत कार्य मे करीब दो घण्टे लग गए. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर 11 दुकानें जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि किसी बच्चे ने दुकान से पटाखा खरीदकर वहीं जला दिया, जो कि उछलकर पटाखे की दुकान पर जा गिरा और कुछ ही सेकेंडों में सारी दुकानें आग की चपेट में आ गई.
आगरा में पटाखा बाजार में लगी भयंकर आग, 11 दुकान जलकर राख - पटाखा बाजार में लगी आग
ताजनगरी आगरा में पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते 11 दुकानें जलकर राख हो गईं. दरअसल एक बच्चे ने दुकान से पटाखा खरीदकर जला दिया, जो पटाखे की दुकान पर जा गिरा और कुछ ही सेकेंडों में सारी दुकानें आग की चपेट में आ गई.
पटाखा बाजार में लगी आग.
घटना सुल्तानपुरा क्षेत्र के एनसी वैदिक स्कूल के ग्राउंड की है. यहां प्रशासन से लाइसेंस लेकर आतिशबाजी की 11 दुकान लगाई गई थी. शनिवार देर शाम अचानक यहां दुकानों पर किसी बच्चे द्वारा चलाया गया पटाखा आ गिरा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. एडीएम सिटी के अनुसार घटना पूरी तरह नियंत्रण में है और आग पर काबू पा लिया गया है. आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. एहतियातन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित की गई थी.
Last Updated : Oct 26, 2019, 8:21 PM IST