आगरा:विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश में लॉकडाउन है और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जनपद में गुरुवार शाम एक अस्पताल संचालक का अमेरिका से लौटा बेटा कोरोना पॉजिटिव आया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
25 लोगों को किया गया आइसोलेट
जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी नहीं देने और दूसरे लोगों की जान संकट में डालने पर अस्पताल संचालक दंपति और उसके बेटे के खिलाफ न्यू आगरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के साथ 25 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.
डॉक्टर पिता ने खुद किया बेटे का इलाज
गुरुवार शाम आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का संचालक डॉक्टर दंपति का बेटा कोरोना पॉजिटिव आया. डॉक्टर का बेटा 20 मार्च को अमेरिका से दुबई होकर भारत लौटा है. 21 मार्च को वह आगरा आया. अचानक डॉक्टर के बेटे की तबीयत बिगड़ गई. उसे सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई तो डॉक्टर पिता ने अपने ही अस्पताल में बेटे का इलाज शुरू कर दिया, जबकि डॉक्टर को बेटे के कोरोना संक्रमित होने की खबर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को देनी चाहिए थी.